Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम में किया एक बदलाव

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की जगह नईम हसन को टीम में शामिल किया गया है। नईम ने बांग्लादेश के लिए अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं। ऑफ स्पिनर ने अपना पिछला टेस्ट 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। Pपहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 15 मई को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 23 मई से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी पिछली सीरीज हारकर यहां पहुंची हैं। श्रीलंका को भारत ने 2-0 से हराया था, जबकि बांग्लादेश की टीम को साउथ अफ्रीका से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है: मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली चौधरी, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, इबादत हुसैन चौधरी, सैयद अहमद खलेधुरी, सैयद नुरुल हसन सोहन, रेजौर रहमान रजा, शोहिदुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम (फिटनेस टेस्ट के बाद)। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इसी टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की क्रिकेट टीम 8 मई को बांग्लादेश पहुंचेगी। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का हिस्सा है।