Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोजर फेडरर को चलने के लिए लेना होगा बैसाखियों का सहारा

[ad_1]

बासेल. रोजर फेडर  दाहिने घुटने के तीसरे ऑपरेशन के कारण यूएस ओपन नहीं खेलेंगे और उन्हें कई महीने टेनिस से दूर रहने के बावजूद वापसी की मामूली सी ही सही, लेकिन उम्मीद है. फेडरर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश के जरिये यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली. मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विंबलडन के दौरान और चोटिल हो गया.

उन्होंने मुझे कहा कि सर्जरी की जरूरत है और मैने उनकी राय मानने का फैसला किया. मैं कई सप्ताह तक बैसाखियों पर रहूंगा और कई महीनों टेनिस से दूर भी. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन 40 वर्ष के फेडरर ने स्वीकार किया कि शायद उनका करियर पूरा हो चुका है लेकिन कहा कि वह एक और वापसी के लक्ष्य के साथ घुटने का उपचार करा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ रहना चाहता हूं. मैं खुद को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं कि टूर पर वापसी कर सकूंगा. मैं यथार्थवादी हूं. मुझे पता है कि इस उम्र में यह कितना मुश्किल है. फेडरर 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद लगभग एक साल टेनिस से इसी वजह से दूर रहे.

वह मई में फ्रेंच ओपन के जरिये लौटे और तीन जीत के बाद नाम वापिस ले लिया. विंबडलन में वह क्वार्टर फाइनल में हार गए थे और घुटने की चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक भी नहीं खेल पाए. सत्र का आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन 30 अगस्त से शुरू होगा.

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा दो साल का बच्चा, पीछे दौड़ी उसकी मां

आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने किए कोविड प्रोटोकॉल में बदलाव

आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, स्टैंड में गेंद गई तो उससे मैच नहीं खेला जाएगा

भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच भारी बारिश के चलते हुए ड्रा

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच फाइनल डे: नॉटिंघम में हो रही है झमाझम बारिश, देर से शुरू होगा खेल

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच: टीम इंडिया पहली पारी 278 रन पर सिमटी, पहली पारी में 95 रन की बढ़त, भारतकी मजबूत पकड़

पहला टेस्ट मैच: इंग्लैंड 183 रन पर आल आउट, जसप्रीत बुमराह 4 और मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट

[ad_2]
Source link