Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम मोदी की जीत के बाद ऋषि कपूर ने ट्वीट्स के जरिए रखी ये तीन मांगें

नई दिल्ली। इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने पीएम मोदी से उनकी जीत के बाद तीन अहम चीजों की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बाकायदा भाजपा को तीन बड़े नेताओं को टैग करने अपनी बात कही है। उनकी मांगे भी कुछ ऐसी हैं, जिसे लेकर उनके फॉलोअर्स भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

दरअसल ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘दोबारा सत्ता में आई भाजपा, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरा अनुरोध है कि भारत को निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा और पेंशन आदि देने पर काम करें। ये मुश्किल हैं, लेकिन अगर आप आज से ही इन पर काम करना शुरू करेंगे, तो हम एक दिन जरूर ये अचीव कर लेंगे।’

अपनी इन तीन मांगो को लेकर ऋषि कपूर ने एक के बाद  एक कर चार ट्वीट किए हैं, उन्होंने अपनी मांगो को विस्तार से लिखते हुए कहा है कि ‘मैंने यहां पर ग्रैजुएशन देखा और यहां के अस्पतालों में विशेष चिकित्सा को देखकर मैं सोचता हूं, कि सिर्फ कुछ लोगों को ये सुविधाएं क्यों मिल पाती हैं?जबकि यहां के कई डॉक्टर्स तो भारतीय हैं, नोटबंदी, गौ रक्षा… जैसे मुद्दे मेरे विनम्र सवालों के जवाब नहीं हैं… जय हिंद।’ उन्होंने अपने इन ट्वीट्स के जरिए भारत के नवनिर्वाचित सांसदों से कहा है कि आपके पास एक बार फिर से 5 साल हैं। कृपया  करके गंभीर  मुद्दों पर काम कीजिए। इस दौरान उन्होंन भाजपा के कई बड़े नेताओं से यह अपील की है।