Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऋषभ पंत ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बोले- अपनी मेहनत से पाई है टीम में जगह, किसी ने गिफ्ट में नहीं दी

नई दिल्ली। भारत के युवा क्रिकेटर और टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत आलोचकों पर जमकर भड़के हैं। दरअसल अक्सर उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से की जाती रही है। जिस पर पंत का मानना है कि वे धोनी से प्रतिस्पर्धा करने के बजाए उनसे सीखने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एमएस धोनी के साथ अपने रिश्तों पर जमकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने अब तक के करियर और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन के साथ हुई कहासुनी पर भी बात की है। पंत ने धोनी से जुड़े सवाल पर कहा है, ‘धोनी से तुलना केबारे में मैं नहीं सोचता। यह काफी मुश्किल है। यदि मैं उनसे सीख रहा हूं, तो मैं रातोंरात उनके बराबर खड़ा होने के बारे में नहीं सोच सकता। मैं उन्हें अपना मेंटर मानता हूं। उन्होंने मुझे कई चीजें सिखाई हैं। फिर चाहे वह बैटिंग हो या फिर बैटिंग के लिए जाने से पहले वाला माइंटसेट। सभी पलों में शांत रहना मैंने उनसे ही सीखा है।’

यही नहीं लोगों और आलोचना करने वालों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, ‘एक खिलाड़ी के लिए जल्दी मौका मिलना अच्छी बात है। साथ ही मुझे कुछ भी मुफ्त में नहीं मिल रहा है। मैं कड़ी मेहनत के साथ यहां पहुंचा हूं और टीम में जगह बनाई है। किसी ने मुझे यह गिफ्ट में नहीं दिया है। कोई नहीं बोलता कि भाई टीम में आजा। ऐसा नहीं होता है। यदि आप अच्छा नहीं करेंगे तो आप नहीं चुने जाएंगे। सीधी सी बात है कि सभी को टीम में अपनी जगह साबित करनी होती है।’