Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

PM Cares Fund में 500 करोड़ देगी Reliance, 50 लाख को खाना भी खिलाएगी

Reliance इंडस्ट्री ने 500 करोड़ रुपये पीएम रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है. साथ ही रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से महराष्ट्र और गुजरात सरकार को भी 5-5 करोड़ रुपये की मदद की जाएगी.

कपंनी अगले 10 दिनों तक 5 लाख लोगों के लिए खाने का इंतजाम करेगी. कुल 50 लाख लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भारत कोरोनो वायरस के संकट पर जल्द ही जीत हासिल करेगा.

इस मुश्किल वक्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम देश के साथ है. हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सब कुछ करेंगे.’