Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रैना-ड्यूपेल्सी पर भारी पड़े केएल राहुल, पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

मोहाली। चेन्नई को आईपीएल के अपने अंतिम लीग मैच में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब को इस जीत से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि यह टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए थे। जिसमें फाफ ड्यूप्लेसी ने 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और उनका साथ सुरेश रैना ने दिया।

जिसकी मदद से चेन्नई की टीम ने पंजाब के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि इस मैच में कप्तान धोनी का बल्ला नहीं चला। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम बेहद आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ी और 18 ओवर में ही 173 रन बनाकर चेन्नई को हरा दिया। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने 71 रनों की लाजवाब पारी खेली।

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब की यह 14 मैचों में छठी जीत है। वह आईपीएल की टीमों की अंकतालिका में 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। जबकि चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम थी। चेन्नई अभी 18 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स अब तक टूर्नामेंट में पांच मैच हार चुकी है। हालांकि वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। जबकि उसके साथ दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।