Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वरिष्ठ प्राध्यापक परमानन्द शास्त्री की सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम आयोजित

डिंग मंडी। ।।।( सतीश बंसल ) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट डिंग) में कार्यरत्त वरिष्ठ प्राध्यापक परमानंद शास्त्री शिक्षा विभाग में करीब 40 वर्षों की सेवा देने के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। संस्थान के प्रवक्ता सुरेंद्र नूनियां ने बताया कि इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य कपिल पूनिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि परमानन्द शास्त्री के 28 फरवरी 1983 से शिक्षा विभाग में आगाज से लेकर सेवानिवृत्ति तक का सफर बहुत ही प्रेरणादायक रहा है। इनका कार्यकाल बहुत ही बेदाग और शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि डाइट में 8 जुलाई 2014 में आने के बाद अध्यापक प्रशिक्षण के तमाम कार्यों, सक्षम, निष्ठा आदि के कार्यों को जिस चुनौतीपूर्वक ढंग से इन्होंने

अंजाम दिया, वो बहुत ही काबिले तारीफ  है। इसके अलावा जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के साथ तालमेल करके जिला के विद्यालयों में पुस्तकालयों की स्थापना व उनके रख-रखाव की दिशा में जो महत्वपूर्ण योगदान इन्होंने दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत करने पहुंचे सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी व संस्थान के पूर्व प्राचार्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि परमानन्द शास्त्री ने एक शिक्षक के साथ-साथ एक साहित्यकार की भूमिका भी बहुत अच्छे से निभाई है। हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा उनको सम्मानित व पुरुस्कृत करना साबित करता है कि उनकी कलम हमेशा समाज को जागरूक करने की दिशा में ही चली है। मंच संचालन करते हुए संस्थान के विषय विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ने उनके उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि परमानन्द शास्त्री को उनके शिक्षा क्षेत्र में किये गये कार्यों के कारण जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा कई बार सम्मानित करना समूचे शिक्षक वर्ग के लिए बहुत ही गर्व की बात है। अंत में परमानन्द शास्त्री ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वो शिक्षा क्षेत्र व समाज को जागरूक करने की दिशा में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर शीला रानी, रोशनलाल कम्बोज, सोमप्रकाश ठकराल, बलवंत बिश्नोई, हरविंद्र सिंह, सुखपाल फौगाट, गुरुदित्ता, देवीलाल, मनदीप शर्मा, सुनील कुसुम्बी, सुमित कुमार, सज्जन फौजी, सुभाष बैनीवाल  उपस्थित थे।

ंसिरसा, 31 अगस्त