Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान लौटते ही इमरान खान पर बिलावल भुट्टो ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- जानता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की बड़ी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल बिलावल भुट्टो का कहना है कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में सही से भाषण नहीं दिया और उनका भाषण पूरी तरह से कश्मीर मुद्दे पर नहीं था। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

उन्होंने इमरान खान पर इल्जाम लगाया है कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को सही ढंग से नहीं उठाया और इसकी वजह से पाकिस्तान के लोगों में काफी ज्यादा निराशा है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि पाक पीएम को उन कश्मीरी भाइयों और बहनों के बारे में बात करनी चाहिए थी, जो 55 दिनों से कर्फ्यू में हैं। उन्होंने कहा है कि इमरान खान को संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार का मुद्दा उठाना चाहिए था।

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगभग एक हफ्ते का अमेरिकी दौरा कर रविवार शाम वापस पाकिस्तान लौट आए हैं। उनके वापस आते ही पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है, ‘जब आप इस क्षेत्र में उठाए गए विवादित फैसले को वापस लेने की बात नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह मान लेना उचित है कि आपने उन फैसलों को स्वीकार कर लिया है और समझौता कर लिया है लेकिन पाकिस्तान की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।’