Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को दी हिदायत

वॉशिंगटन। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल अमेरिका की ओर से प्रतिबंध के खतरे के बावजूद इस डील को अंजाम देने की तैयारी में हैं। वहीं अब इस पर भारत के अधिकार का बचाव करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए स्वतंत्र है। इस पर किसी भी देश को दखल नहीं देना चाहिए।

विदेश मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा है, ‘हम नहीं चाहते कि कोई दूसरा देश हमें बताए कि रूस से क्या खरीदना है और क्या नहीं।’ उन्होंने यह बयान अमेरिकी यात्रा के दौरान दिया है। उन्होंने सोमवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया है। जयशंकर ने कहा है, ‘हमने हमेशा कहा है कि हम जो भी खरीदते हैं, सैन्य उपकरणों को जहां से लेते हैं, वह हमारा संप्रभु अधिकार है।’

बताते चलें कि भारत ने रूस के साथ 5.2 अरब डॉलर की कीमत वाली पांच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए एक करार पर सहमति जताई थी। जिस पर रूस ने कहा है कि इन्हें मुहैया कराने का काम चल रहा है। रूस की यूक्रेन और सीरिया में सैन्य संलिप्तता और अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों के कारण अमेरिका ने 2017 कानून के तहत उन देशों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया है, जो रूस के साथ बड़े हथियार सौदे को अंजाम दे रहे हैं।