Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चीन ने भी छोड़ा पाकिस्तान का साथ, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान शी जिनपिंग नहीं करेंगे कश्मीर मुद्दे पर बात

बीजिंग। पाकिस्तान के जिगरी दोस्त चीन ने भी उसे बड़ा झटका दिया है। दरअसल अगले कुछ दिनों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक अनौपचारिक सम्मेलन में मुलाकात करने वाले हैं लेकिन पाकिस्तान को इस बात को जानकर बड़ा झटका लगा है कि इन दोनों नेताओं की इस मुलाकात में कश्मीर मुद्दे पर बात ही नहीं होगी।

जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान को अपने जिगरी दोस्त चीन से ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी। गौरतलब को पाकिस्तान कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के विरोध में यूएन समेत दुनिया के कई दिग्गज देशों से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कह चुका है लेकिन उसे हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है। वहीं अब मोदी और जिनपिंग की इस मुलाकात से भी कश्मीर मुद्दा गायब रहेगा।

इस मुलाकात को लेकर चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ये पीएम मोदी और शी जिनपिंग पर निर्भर करेगा कि वो किन-किन मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं। बताते चलें कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात अगले महीने होने वाली है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है, ‘मुझे नहीं लगता कि बातचीत के एजेंडे में कश्मीर शामिल होगा। इस तरह के अनौपचारिक सम्मेलन में ये दोनों नेताओं पर निर्भर करता है कि वो किन मुद्दों पर चर्चा करते हैं।’