Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘राजकुमार को तैयार करने में बर्बाद हो गए देश के 10 साल, नाइट वॉचमैन को दे दी कमान’ : पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने अपने निशाने पर कांग्रेस कार्यकाल के दौरान देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को निशाने पर रखा है। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना ही उनकी तुलना नाइट वॉचमैन से की है। उन्होंने कहा है कि 2004 में जब कॉन्ग्रेस को अचानक मौका मिला तो उस समय राजकुमार पर न तो परिवार का भरोसा था और न ही किसी और का भरोसा था।

पीएम मोदी ने कहा है कि उस दौरान राहुल पर भरोसा न कर परिवार के वफादार वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठाने की योजना बनाई गई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को ट्रेनिंग देने में ही देश के 10 साल बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि पीएम इन वेटिंग के ससमझदार होने के इंतजार में ही 10 साल देश में एक्टिंग पीएम थोप दिया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘क्रिकेट में दिन का खेल पूरा होने के समय कोई आउट होता है तो आखिरी नंबर के खिलाड़ी को नाइट वॉचमैन बनाकर भेजते हैं। वैसा ही कांग्रेस ने किया है। 2004 में राजकुमार को तैयार होने तक परिवार का वफादार वॉचमैन बिठाने की योजना बनी और उन्होंने सोचा कि राजुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा, सब इंतजार करते रहे, भरपूर ट्रेनिंग दी गई। लेकिन सब बेकार हो गया और इस कोशिश में देश के 10 साल तबाह हो गए।’