Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मिड डे मील में नमक रोटी की खबर उजागर करने वाले पवन जायसवाल की हुए मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित पत्रकार पवन जायसवाल का निधन हो गया, वह पिछले कुछ महीने से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, पवन वाराणसी के एपेक्स अस्पताल में भर्ती थे और आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उनकी मौत हो गई।पवन उस समय काफी सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को नमक और रोटी खिलाने के मामले को उजागर किया था

उस वक्त वो कुछ स्थानीय अखबारों के लिए काम करते थे।उनकी इस खबर के बाद प्रशासन ने नमक-रोटी बांटने के दोषी लोगों पर कार्रवाई की थी, लेकिन पवन जायसवाल पर भी मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें उन पर आईपीसी की धारा 120बी, 186, 193 और 420 लगाई गई थी, हालांकि बाद में पत्रकार को क्लीन चिट मिल गई थी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। करीब एक महीने पहले पवन ने अपनी नाजुक हालत की जानकारी सोशल मीडिया में सार्वजनिक की। उन्होंने बताया बीते एक महीने में दोब वाराणसी में एडमिट होना पड़ा। उन्होंने मदद की गुहार भी लगाई। इसके बाद आप सांसद संजय सिंह समेत काफी लोगों ने मदद की लेकिन यह मदद नाकाफी साबित हुई।

नमक रोटी के खुलासे से सुर्खियां बने
मिर्जापुर के एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाए जाने की खबर को उजागर करने के बाद पवन जायसवाल सुर्खियों में आए थे। इसके बाद पवन जायसवाल पर ही मामला दर्ज किया गया था। जिसके खिलाफ देश भर में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया था। पत्रकार संगठनों के दबाव पर मिर्जापुर पुलिस ने केस से बाद में पवन का नाम हटा दिया था।