Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान में अभी भी हो रही है आतंकियों की भर्ती: अमेरिकी रिपोर्ट

 

 

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की सलाना रिपोर्ट में आतंकवाद को खत्म करने की पाकिस्तानी दावों को खारिज करते हुए यह खुलासा किया गया है कि वहां अभी भी आतंकियों की भर्ती की जा रही है और उनके लिए पैसा भी जुटाया जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर रोक लगाने में असफल रहा है। ये संगठन लगातार आतंकियों की भर्ती कर रहे हैं और फंड भी जुटा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई ऐसे संगठन भी हैं, जो विदेशी धरती पर हमले की साजिशें रचते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान लगातार अफगान सरकार और तालिबान के बीच वार्ता को समर्थन की बात करता है, लेकिन अपने देश में ही हक्कानी नेटवर्क जैसे खूंखार आतंकी संगठन को पनपने दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने अपने नैशनल ऐक्शन प्लान में कहा गया है कि किसी सशस्त्र समूह को देश में काम नहीं करने दिया जाएगा। इसके बाद भी कई आतंकी संगठन वहां सक्रिय हैं और दूसरे देशों पर हमलों की साजिशें रचते हैं। इनमें हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी समूह शामिल हैं।