Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वर्दी छोड़ इस अंदाज में नजर आए पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा, तख्तापलट की खबरें हुईं तेज!

इस्लामाबाद। कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नाकामी शायद अब वहां की फौज के गले नहीं उतर रही है। यही कारण है कि अब इस तरह की खबरें सामने आने लगी हैं, कि पाकिस्तानी सेना एक बार फिर से तख्तापलट की तैयारी को अंजाम देने की कोशिश कर रही है। यही नहीं इसम मामले में एक बड़ी जानकारी भी सामने आई है।

दरअसल पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने देश की राजनीति के बाद यहां की बदहाल होती अर्थव्वस्था में भी दखल देना शुरू कर दिया है। बाजवा के इस तरह से व्यापारियों के साथ की गई बैठक ने पड़ोसी मुल्क में तख्तापलट की अटकलों को भी तेज कर दिया है। जिसको लेकर पाकिस्तान के अखबार की ओर से रिपोर्ट भी जारी की गई है।

पाकिस्तान के मशहूर अखबार द डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के साथ पाकिस्तान के कारोबारियों ने मुलाकात की थी। यही नहीं यह खबर भी सामने आई है कि यह मुलाकात रावलपिंडी के आर्मी हाउस में की गई थी। मुलाकात के बाद देश के बड़े बिजनेस लीडर्स ने सेना प्रमुख के साथ डिनर भी किया था। वहीं इस बैठक के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जावेद बाजवा वर्दी के बजाए सूट-बूट में नजर आए।