Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन

ऐलनाबाद, 24 जनवरी।( सतीश बंसल )

देश का 73वां गणतंत्र दिवस समारोह आगामी 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी सिलसिले में शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की आज फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल झोरड़, ऋषि कुमार शर्मा, राजेंद्र जांगड़ा पटवारी, राधा कृष्ण पटीर, बलविंदर सिंह बिंदी, सुमेर भारद्वाज व दीपशिखा सरदाना सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

फाइनल रिहर्सल में नायब तहसीलदार मोहम्मद इब्राहिम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। बाद में हरियाणा पुलिस, एनसीसी और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट करके तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे अभियान 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत योग गुरु हेमराज सपरा ने विभिन्न विद्यालय विद्यालयों के बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समा बांधा जिसका वहां उपस्थित दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन राष्ट्रगान से हुआ। नायब तहसीलदार ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ऐलनाबाद के उपमंडल अधिकारी नागरिक शंभू राठी तिरंगा फहराएंगे। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी जो कि देखने योग्य होगी।