Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसानों को यूरिया न मिलने से प्रभावित हो रहा फसल उत्पादन: करीवाला

सिरसा।( सतीश बंसल )   इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला ने कहा कि  प्रदेश की वर्तमान गठबंधन सरकार केवल घोषणाओं की सरकार है जिसे धरातल पर कभी भी किसी भी वर्ग के लाभ के लिए कोई काम नहीं किया और यही वजह है कि आज प्रदेश का हर वर्ग इससे दुखी है और इससे छुटकारा चाहता है। सोमवार को जारी बयान में इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी बताने वाली गठबंधन सरकार के कार्यकाल में ही किसानों को सबसे ज्यादा यूरिया प्राप्त करने के लिए  परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक प्रदेशभर में डीएपी की अनुपलब्धता किसानों को परेशान किए रही और अब पर्याप्त मात्रा में यूरिया किसानों को नहीं मिल रहा जिससे उनकी फसल बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। करीवाला ने कहा कि ठंड के मौसम में किसान दूर दराज के अपने खेतों से यूरिया की प्राप्ति के लिए शहरों में कतारबद्ध हो जाते हैं मगर जब तक उनकी बारी आती है तब तक यूरिया समाप्त हो जाता है। ऐसे में यूरिया के अभाव में उनकी फसल उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और वे मौजूदा सरकार को बुरी तरह से कोसने पर मजबूर हैं। इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि बगैर किसी योजना के महज विकास संबंधी झूठी वाहवाही बटोरने के लिए मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक केवल झूठी घोषणाओं के बल पर ही प्रदेशवासियों को गुमराह करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के निकम्मेपन की वजह से ही किसानों की फसल प्रभावित हो रही है और इससे गेहूं के उत्पादन पर व्यापक विपरीत प्रभाव पडऩे की संभावना है जिसके लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ही दोषी होगी।