Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह और गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन करने के बाद रामगढ़ताल के नौकायन पर लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द

गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह और गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन करने के बाद रामगढ़ताल के नौकायन पर लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बच्चों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और देश की पहली महिला नागरिक सविता कोविन्द और विशिष्ट अतिथि स्वाति कोविन्द भी उनके साथ मौजूद थीं। प्रवेश द्वार से मंच तक जाते समय राष्ट्रपति ने बच्चों से उनका हाल पूछा। सामने खड़े बच्चों से स्कूल का नाम जानने के बाद पूछा कि कुछ खाने को मिला है?

तो एक साथ सभी बच्चों ने यस सर कहकर जवाब दिया। मुख्यमंत्री का बाल प्रेम यहां भी नजर आया। उन्होंने सभी बच्चों से हालचाल पूछते हुए राष्ट्रपति और राज्यपाल की ओर इशारा करते हुए पूछा कि इन्हें जानते हो, बच्चों ने क्रम से बताया कि ‘राष्ट्रपति जी हैं, राज्यपाल मैडम हैं।’ आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा अंजलि से पूछा कि बड़ी होकर क्या बनोगी? अंजलि की ओर से भी आत्मविश्वास भरा जवाब आया कि ‘मुख्यमंत्री’। बच्ची का जवाब सुनते ही महामहिम बोले ‘बेटा…अभी तो मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है’। यह जवाब सुनकर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथि हंस पड़े। बच्चों को शुभकामना देते हुए सभी अतिथि आगे बढ़ गए। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर लोकनृत्य की प्रस्तुति देख राष्ट्रपति इतने मोहित हो गए कि कलाकारों की हौसलाफजाई करने से खुद को रोक नहीं सके। कार से उतरकर वह राई नृत्य कर रहे ललितपुर के कलाकारों के बीच पहुंच गए और ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रपति को कलाकारों के बीच देख राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी अपनी कार से उतर कर वहां पहुंच गए। राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर कलाकारों की खुशी का ठिकाना न रहा। कलाकारों की टीम का नेतृत्व कर रही मोहिनी रजक ने कहा कि राष्ट्रपति का तारीफ से कलाकारों को और बेहतर करने की ऊर्जा मिल गई है। तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद लखनऊ आयेंगे ।