Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

NHM में तैनात संविदा कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
     उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में तैनात समस्त संविदा कर्मचारी एवं आशा बहुएं आज यानि 21 जनवरी दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
  • अपनी मांगों को लेकर पूरे जनपद से एकत्र हुए एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने जमकर सरकार द्वारा मांगे न पूरी किए जाने के विरोध में नारेबाजी की। इस आंदोलन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष महंत सिंह एवं महामंत्री परमानंद ने भी संविदा कर्मचारियों को अपना व संगठन का पूर्ण समर्थन दिया।
  • इस दौरान अपने संबोधन में महंत सिंह ने कहा कि सरकार संविदा व ठेका प्रथा के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण कर रही है। जिसका राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पुरजोर विरोध करती है और संविदा कर्मचारियों की समस्त मांगे माने जाने तक उन्हें अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा करता है।

ये हैं प्रमुख मांगें

  • इस दौरान महामंत्री परमानंद वर्मा ने भी संगठन के समर्थन के साथ ही कहा कि संविदा कर्मचारियों की अनदेखी सरकार द्वारा की जा रही है।
  • उनका संगठन यह मांग करता है कि सभी संविदा कर्मचारियों की समस्त मांगों को सरकार माने और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक-एक सदस्य संविदा कर्मचारियों के साथ खड़ा है।
  • इस दौरान संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा सरकार के समक्ष जो मांगे रखी गई हैं उनमें समान कार्य के लिए समान वेतन एवं नियमितीकरण प्रदान करना तथा ठेका प्रथा एवं आउटसोर्सिंग को समाप्त करना, एचआर पॉलिसी लागू करना, स्वास्थ्य विभाग की रीढ कही जाने वाली आशा बहुओं को प्रतिमाह 10 हजार तक मानदेय देना व प्रदेश के डीपीएमयू यूनिट से निकाले गए समस्त संविदा कर्मचारियों की वापसी व वेतन विसंगति दूर करना इत्यादि अन्य मांगे शामिल हैं।
  • सरकार जब तक हमारी समस्त मांगों को नहीं मानेगी तब तक सभी संविदा कर्मचारी प्रदेश कार्यकारणी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान महामंत्री देवेंद्र नाथ पांडे, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, मीडिया प्रभारी देवनंदन श्रीवास्तव, सचिव संतोष आनंद, जिला लेखा प्रबंधक सतपाल सिंह, आरएनटीसीपी अध्यक्ष अवधेश पटेल एवं महामंत्री रंजीत कुमार, आशा उत्थान समिति के संस्थापक राकेश तिवारी तथा डॉ राकेश कुमार गुप्ता, डॉ पूनम सिंह, सचिन गुप्ता, राहुल शाक्य, अमित खरे, राकेश एवं जनपद के समस्त संविदा कर्मचारी एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य धरने में उपस्थित रहे।