Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा पुलिस पकडे कई शातिर अपराधी,ऑटोलिफ्टर गैंग का किया पर्दाफ़ाश

एटा |

  • पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेढ़ के बाद बावरिया गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, 5 कारतूस और एक छुरी भी बरामद की है।
  • बताया जा रहा है कि बावरिया गैंग के तीनों शातिर बदमाश बरेली से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस को लूटने की योजना भी बना रहे थे क्योंकि इस रुट पर रोडवेज बस में ज्यादातर व्यापारी सफर करते है।
  • थाना मारहरा पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी करते हुए नगला हटा के समीप पिवारी भट्टे पर मुठभेढ़ के बाद बावरिया गैंग के तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
  • पुलिस के अनुसार ये सभी शातिर बदमाश है और हत्या और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। साथ ही इनका लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है जिसे पुलिस खंगाल रही है।
  • बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व भी एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गोपालपुर में घर में लूट की घटना को भी ये बदमाश शामिल थे। गिरफ्तार सभी बदमाश कासगंज के ढोलना के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये सभी बदमाशों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ऑटोलिफ्टर गैंग का हुआ पर्दाफाश

  • तेज तर्रार छवि और आई टी में एक्सपर्ट के नाम से चर्चित एटा एसएसपी अशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद एटा के थाना जशरथपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की    07 मोटरसाईकिलें, 01 बोलेरो, 01 कार बरामद करने के साथ ही दो शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है जबकि इस दौरान दो अन्य  शातिर वाहन चोर फरार होने में सफल हो गये। 
  • बताया जा रहा है कि थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस और स्वाट टीम ने काली नदी के समीप नगला जई से चैकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय गैंग के दो सदस्यों को चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया
  • पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा व 2 कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त शातिर वाहन चोर है और एटा, आगरा व आस पास के जनपदों से वाहनों की चोरी करते थे और वाहनों की बिक्री के साथ ही वाहनों को काटकर उनके पुर्जों को बेच देते थे जिससे मौटी रकम कमाकर अपने ऊपर एश करते थे|
  • फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों शातिर वाहन चोरों से शख्ती से पूछताछ कर ऑटोलिफ्टर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।