Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोविड पाबंदियों में बंद हुए शिक्षण संस्थान, मिसेज इंडिया कंचन कटारिया ने बांटी स्टेशनरी

सिरसा। (सतीश  बांसल )कोविड के बढते मामलों के चलते बंद हुए शिक्षण संस्थानों के कारण बच्चों की पढाई बाधित न हो, इसके लिए मिसेज इंडिया कंचन कटारिया ने आज अथक प्रयास किए है। आज दोपहर में कंचन कटारिया ने कपास मंडी में जरूरतमंद बच्चों में स्टेशनरी वितरित की। कंचन कटारिया ने बताया कि कोरोना से बचाव के चलते प्रदेश सरकार ने कुछ पाबंदियां लगाई है, जिस कारण प्रदेशभर में शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। ऐसे में बच्चों की पढाई बाधित न हो, इसको ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद बच्चों में स्टेशनरी वितरित की गई है। कोविड की तमाम हिदायतों की पालना हो, इसके लिए पहले बच्चों में मास्क वितरित किए गए और फिर उनमें स्टेशनरी वितरित की गई। इधर बच्चों ने कहा कि कंचन कटारिया हमेशा उनमें जरूरतानुसार सामान वितरित करती रहती है। आज स्टेशनरी दी गई है, जिसकी हमें अत्यंत जरूरत थी। आमतौर पर लोग सामान देकर चले जाते है लेकिन कंचन कटारिया हमारे साथ समय भी बिताती है, जोकि हमारे चेहरे पर मुस्कान है। मिसेज इंडिया कंचन कटारिया ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए वे समय-समय पर ऐसे प्रयास करती रहती है। इससे पहले बच्चों में टाॅपी व जुराबें भी वितरित की जा चुकी है, आज बच्चों ने जुतों की मांग की है, उसे भी शीघ्र ही वितरित किया जाएगा।