Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जट्ट भाईचारा सिरसा की हुई बैठक, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मौन रखकर दी श्रद्धाजंलि

आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से हुई चर्चा, मार्च में लगेगा मेडिकल जांच कैंप

सिरसा।(सतीश  बांसल ) जट्ट भाईचारा सिरसा की एक बैठक बीते दिवस डबवाली रोड स्थित एक रेस्तरां में हुई जिसमें आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इसी के साथ किसान आंदोलन में फतेह हासिल करने वाले किसान संगठनों को बधाई दी गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन प्रधान कुलवंत सिंह बराड ने की। किसान आंदोलन में शहीद हुए सैंकडों किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर एसोसिएशन सचिव सुखविंद्र सिंह बराड ने कहा कि हमें समाज के प्रति कार्य करने चाहिए। इस संबंध में सभी सदस्यों के विचार लिए गए। संस्थापक प्रधान हरदीप सिंह सरकारियां ने कहा कि हमें लोगों में सब्जी बिजने के लिए जागरूकता लानी चाहिए जिसके लिए हमें 500 पैकेट सब्जियों के बीज बांटने चाहिए। साथ में स्लोगन “घर की सब्जी घर का दूध ”   लिखना चाहिए, जिस पर सभी ने सहमति जताई। पूर्व सचिव लखविंद्र सिंह औलख ने  2 मार्च को गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में मेडिकल कैंप लगाने का विचार रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इस शिविर में जट्ट भाईचारा के सदस्य डाॅ. गुरदीप सिंह शेरगिल, डाॅ. राजेंद्र सरां व डाॅ. कुलविंद्र गिल अपनी सेवाएं देंगे। पूर्व उपप्रधान धर्मेंद्र सिंह ढिल्लों ने यह विचार रखा कि पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहब व स्वर्ण मंदिर में भ्रमण के लिए जाना चाहिए, जिससे आपसी भाईचारा और बढेगा। कोषाध्यक्ष गुरजंट सिंह गिल ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।