Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वर्ल्ड कप 2019:इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने रचा इतिहास,किया कुछ ऐसा

खेल डेस्क|

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस मैच में मैदान पर उतरते ही मॉर्गन इंग्लैंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

आज तक में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक मॉर्गन से पहले इंग्लैंड के लिए 197 वनडे इंटरनेशनल मैच पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने खेले थे. हालांकि 32 वर्षीय मॉर्गन का यह 223वां वनडे इंटरनेशनल मैच है. लेकिन, उन्होंने शुरुआती 23 वनडे मुकाबले आयरलैंड की तरफ से खेले थे. 

मॉर्गन ने 2006 से 2009 के बीच आयरलैंड की तरफ से 23 वनडे में 35.42 की औसत से 744 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में किया था.

मॉर्गन इस मैच से पहले इंग्लैंड की ओर से 199 मैचों में 40.21 की औसत से 6233 रन बना चुके. उन्होंने 11 शतक और 40 अर्द्धशतक भी जड़े हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 124 है. 

 

  • इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक वन-डे खेलने वाले खिलाड़ी

    1. इयोन मॉर्गन      200
    2. पॉल कॉलिंगवुड    197
    3. जेम्स एंडरसन    194
    4. एलेक स्टीवर्ट    170
    5. इयान बेल    161