Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलिस का गुंडा राज़, सफाई कर्मी को सरे आम पिट पिट कर ले गए थाने ..

मोहम्मदी-खीरी। नगर पंचायत बरवर में आज सुबह झाडू लगा रहे एक संविदा सफाई कर्मी के साथ पुलिस के दो सिपाहियों ने अपनी खाकी की गुंडागर्दी दिखाते हुए गाली गलौज कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, और घसीटकर चैकी ले जाने लगे।
मोहल्ले के लोगों द्वारा दखल देने पर संविदा सफाई कर्मी को छोडा गया। घटना से आक्रोशित होकर सफाई कर्मियों ने अधिशाषी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गये तथा दोनो सिपाहियों को निलंबन की मांग पर अड गये।

क्या है पूरा मामला 

नगर पंचायत बरवर में सुबह तीन बजे के आस पास संविदा सफाई कर्मी रामसेवक पुत्र रामस्वरूप मोहल्ले में झाडू लगा रहा था, आरोप है कि तभी गश्त कर मोहल्ले में आ पहुंचे चैकी के दो सिपाहियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी, और उसे घसीटकर चैकी ले जाने लगे। तभी शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के तमाम लोगों के जागने पर उन्होने दोनों सिपाहियों से संविदा सफाई कर्मी को छुडवाया। आक्रोशित सभी सफाई कर्मियों ने काम बन्द कर दोनो सिपाहियों को निलम्बित करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये और नगर की पेयजल व्यवस्था बन्द करवा दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चैकी इंचार्ज अतुल कुमार सभी को शान्त करवाया और कार्यवाही का आश्वासन दिया। सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक दोनो सिपाहियों को निलम्बित नही किया जाता तब तक नगर में सफाई व पेयजल व्यवस्था नही दी जायेगी। निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष संजय शर्मा व चैकी इंचार्ज के बीच वार्तालाप चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.