Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोदी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, बस वह बोलना नहीं चाहते : डोनाल्ड ट्रम्प

 

 

बिया रिट्ज (फ्रांस)। फ्रांस के शहर बिआरित्ज में जी 7 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संयुक्त प्रेसवार्ता में सोमवार को तब हास्य-विनोद देखने को मिला, जब ट्रम्प ने मजाकिया लहजे में कहा, मोदी वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। बात बस इतनी है कि वह बोलना नहीं चाहते।

मोदी ने प्रेसवार्ता में मीडिया के सवालों का उत्तर हिन्दी में दिया। उनसे पूछा गया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति से किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे तो मोदी ने कहा, “ पहले हम लोगों को बातचीत कर लेने दीजिए फिर अवसर आने पर आपको बताया जाएगा।”

मोदी के इस कथन के बाद ट्रम्प ने मजाकिया टिप्पणी की। इन क्षणों में दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और एक दूसरे की पीठ थपथपाई।