Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

VIDEO: हिज़ाब गर्ल चटातीं हैं बड़े बड़े बलवानो को रेसलिंग में धूल, वीडियो उड़ा देगा होश

अक्सर आपने महिलाओं को रेसलिंग करते तो बहुत देखा होगा, हालांकि क्या कभी किसी महिला को हिजाब पहन कर रिंग में लड़ते हुए देखा है? जी हां, मलेशिया की निवासी नोर डायना हिजाब पहन कर रेसलिंग करती हुई नजर आती हैं.

डायना पहली ऐसी महिला हैं, जो कि हिजाब पहन कर पुरुष और महिला दोनों से रिंग में लड़ती हैं. 19 साल की नोर डायना द्वारा मलेशिया प्रो-रेसलिंग में पुरुषों के साथ फाइट की गई है और वो ऐसा काम करने वाली पहली महिला हैं.

वह ट्राउजर्स, काला हिजाब और टॉप पहन कर रिंग में विरोधियों को धूल चटाने उतरती रहती हैं औरलोग डायना को काफी पसंद भी करते हैं.

VIDEO

जानकारी के लिए बता दें कि डायना द्वारा साल 2015 में रेसलिंग की शुरुआत की थी और उनका बचपन से ही यह सपना था कि वह एक बेहतरीन फाइटर बनें. साथ ही आपको बता दें कि डायना एक पेशेवर फाइटर होने के साथ-साथ अस्पताल में भी काम करती हैं.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायना पहले मास्क पहन कर रेसलिंग करती थीं, जिससे कि उन्हें कोई पहचान न सके. हालांकि पिछले साल वह मैच हार गईं, जिसके बाद उन्होंने मास्क उतार कर फेंक दिया था और फिर उन्हें हिजाब पहन कर लड़ना शुरू किया था.