Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन, सिरसा द्वारा साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन

सिरसा 11 जुलाई – हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन, सिरसा के तत्त्वावधान में विमोचन, साक्षात्कार तथा साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन स्थानीय श्री युवक साहित्य सदन के प्रकोष्ठ में किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ० मेजर शक्तिराज कौशिक ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० सुदेश कम्बोज ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महेन्द्र सिंह नागी उपस्थित थे। मंच संचालन संस्था के मंत्री हरीश सेठी ‘झिलमिल’ ने किया तथा संस्था प्रधान प्रो० रूप देवगुण ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। सर्वप्रथम डॉ० राजकुमार निजात के ‘माँ ते केन्द्रित 101 मिन्नी कहानियाँ’ का विमोचन हुआ। यह पुस्तक इनकी ‘माँ पर केन्द्रित 101 लघुकथाओं’ का पंजाबी अनुवाद है। इस अनुवाद का श्रेय स्व० डॉ० दर्शनसिंह को जाता है।

इसके पश्चात् जनकराज शर्मा ने साक्षात्कार के रूप में अपना साहित्यिक परिचय दिया, जो अत्यन्त रोचक तथा साहित्यकारों के लिए प्रेरणादायक था। साहित्यिक गोष्ठी में प्रो० रूप देवगुण ने कहानी, डॉ० राजकुमार निजात ने $ग$जलें, डॉ० शील कौशिक, ज्ञानप्रकाश ‘पीयूष’ तथा दीपसिंह ने हिंदी कविताएँ, डॉ० मेजर शक्तिराज ने लोरियाँ, प्रो० हरभगवान चावला ने लघुकथा, डॉ० आरती बंसल ने हाइकु, महेन्द्र सिंह नागी व सुरजीत सिरडी ने पंजाबी कविताएँ, हरीश सेठी ‘झिलमिल’ ने बाल कविताएँ, बलबीर शर्मा ने कुंडलियाँ, प्रो० सुदेश कंबोज व प्रवीण पारीक ‘अंशु’ ने गीत प्रस्तुत किए।