Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और
इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें भाग लेने
की समयसीमा को बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप
कार्यक्रम के तहत 'माई वोट इज माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट थीमÓ पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता
प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता
प्रतियोगिता की शुरुआत 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। जिसके तहत क्विज
प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन
प्रतियोगिता आदि को शामिल किया गया है।