Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भगत धन्ना की जयंति के राज्य स्तरीय समारोह में लाखों लोग करेंगे शिरकत: सुभाष बराला

सिरसा

कैथल जिले के गांव धनोरी में 23 अप्रैल को मनाई जा रही संत शिरोमणि धन्ना
भगत की जयंति के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सिरसा
पहुंचे। इस संबंधी जाट धर्मशाला में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने
की। सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश में पहली बार प्रदेश स्तर पर 23 अप्रैल को धनोरी गांव में धन्ना भगत की
जयंति मनाई जाएगी, जिसमें प्रदेशभर से समाज के सभी वर्गों के लाखों लोग शिरकत करेंगे। बराला ने बताया कि
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। भाजपा सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने
वाली पार्टी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी समाज के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।


इस दौरान बराला ने भगत धन्ना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भगत धन्ना
की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में
अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला ने
राज्य स्तरी जयंति समारोह को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई। चौटाला ने कहा कि
सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर समारोह का न्यौता दें। इस मौके पर जाट विकास मंच के जिलाध्यक्ष
राजेंद्र कड़वासरा ने सुभाष बराला से निवेदन किया कि बरनाला रोड व मेडिकल कॉलेज का नामकरण महाराज
सूरजमल के नाम से किया जाए। मंच संचालन हनुमान गोदारा व बिमला सिंवर ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र
आर्य, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रमेश भादू, वेद फुलां, निताशा सिहाग, जगदीश चौपड़ा, अमन चौपड़ा, हनुमान
कुंडू, रेणु शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी, सी आर कसवां रिटायर्ड आईजी, महावीर गोदारा, मुकेश
लाखलान, अमर सिंह घोटिया, बलबीर भांभू, सुनैना झोरड़, भूराराम डूडी, जसवीर चहल, सुमित मेहता, ईश्वर
मेहला युवा अध्यक्ष, रामकृष्ण खोथ, अजब बैनीवाल, नंदलाल बैनीवाल, आत्माराम सरपंच हांडीखेड़ा, रणबीर
बांगरवा, देशबंधु बैनीवाल, राकेश भांभू, सुरजीत भादू, शीशपाल कंबोज, मीरा देवी, सरपंच सुभाष सहारण, नछतर
सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।