Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना संक्रमित, भारत-श्रीलंका का दूसरा टी20 टला

कोलंबो। भारत और श्रीलंकाके बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच कोरोना वायरस संक्रमण का मामला आने के कारण टाल दिया गया है। श्रीलंका में हो रही इस सीरीज के लिए कोलंबो में मौजूद भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोनावायस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिसके कारण दोनों टीमों को आइसोलेट कर दिया गया है और अब सभी का टेस्ट किया जा रहा है। इसके चलते आज होने वाला सीरीज का दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बाकी सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो मैच को बुधवार 28 जुलाई को खेला जा सकता है। ये सीरीज बायो-सिक्योर बबल में बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेली जा रही है।

मीडिया में खबर आने के कुछ ही देर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि क्रुणाल पंड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसके कारण भारत और श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई के लिए टाल दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि मैच से पहले मंगलवार सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें क्रुणाल संक्रमित पाए गए। वहीं मेडिकल टीम ने क्रुणाल के करीबी संपर्क के तौर पर 8 अन्य सदस्यों की भी पहचान की है। फिलहाल, पूरी टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है, ताकि अन्य किसी संभावित मामले का पता चल सके।