Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

know about bihar three new state highway and double decker road in patna : पटना में पहली डबल डेकर रोड के बारे में जानिए… तीन नए स्टेट हाईवे और एक बाइपास का भी तोहफा

[ad_1]

हाइलाइट्स

  • बिहारवालों को चार नई सड़कों का तोहफा
  • तीन नए स्टेट हाईवे और एक बाइपास का भी तोहफा
  • पटना में पहली डबल डेकर रोड का शिलान्यास जल्द
  • छपरा में है बिहार का पहला डबल डेकर रोड

पटना
बिहार के लोगों को तीन स्टेट हाईवे और एक बाइपास का तोहफा मिल गया है। सीएम नीतीश ने आज यानि 25 अगस्त को बिहार के लोगों को ये उपहार दिया है। इसका उद्धाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इन नई सड़कों से लोगों को जाम से निजात के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिल गई है।

इन सड़कों का उद्घाटन
जिन सड़कों का उद्घाटन हुआ है वो इस तरह से हैं।

  1. बिहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा स्टेट हाईवे 102- 54.519 किमी लंबी इस सड़क की लागत 504.208 करोड़ रुपए है।
  2. अमरपुर-अकबरनगर स्टेट हाइवे 85- 29.3 किमी लंबी इस सड़क की लागत 220.719 करोड़ रुपये है।
  3. घोघा-पंजवारा स्टेट हाईवे- 84- 41.11 किलोमीटर सड़क को बनाने में 332 करोड़ रुपये की लागत आई है।
  4. बिहारीगंज बाइपास- ये उदाकिशुनगंज-मधेपुरा एवं सुपौल जिलों के लिए फायदेमंज सड़क। 4.55 किमी लंबा बाइपास 10 मीटर चौड़ा

पटना की पहली डबलडेकर रोड का शिलान्यास जल्द
पटना का पहला और बिहार के दूसरा डबल डेकर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास 31 अगस्त को होगा। अशोक राजपथ के करगिल चौक पर इसका शिलान्यास कार्यक्रम होगा। पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के मुताबिक राजधानी का पहला और बिहार के दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शिलान्यास के साथ ही शुरू हो जाएगा। इसे तैयार करने का लक्ष्य 3 साल का रखा गया है।

जानिए पटना की पहली डबलडेकर सड़क के बारे में
करगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर के एक फ्लोर पर आने तो दूसरे फ्लोर से जाने की व्यवस्था रहेगी। फ्लाईओवर में तीन जंक्शन बनाए जाएंगे जो करगिल चौक, कृष्णा घाट व एनआईटी मोड़ के नजदीक होंगे। जबकि इसकी संपर्कता करगिल चौक, पीएमसीएच, कृष्णाघाट, एनआईटी, लॉ कॉलेज व महेंद्रू से होगी।

Muzaffarpur News : ‘200 मांगा गया तो 100 रुपए काहे दिया’, मुजफ्फरपुर के स्कूल में घूसखोरी का वीडियो वायरल

छपरा में है बिहार का पहला डबल डेकर रोड
आपको बता दें कि छपरा के बाद बिहार में यह दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा। करगिल चौक से साइंस कॉलेज तक बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 2.198 किमी है। इसकी लागत 422 करोड़ है जिसे तीन साल में बनाने का लक्ष्य है।

[ad_2]
Source link