Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोदी के पुतले को जितने जूते मारने हैं मार लो, पर गरीब का रिक्शा मत जलाओ : नरेन्द्र मोदी

 

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। देश भर में झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

मोदी ने मंच से नागरिकता संशोधन कानून पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘अगर आपको मैं पसंद नहीं हूं, मोदी से नफरत है, तो मोदी के पुतले को जूते मारो, मोदी का पुतला जलाओ लेकिन देश के गरीब का ऑटो मत जलाओ, किसी की संपत्ति मत जलाओ। सारा गुस्सा मोदी पर निकालो। हिंसा के बल पर आपको क्या मिलेगा। कुछ लोग पुलिस वालों पर पत्थर बरसा रहे हैं। पुलिस वाले किसी के दुश्मन नहीं होते। आजादी के बाद 33 हजार हमारे पुलिस भाइयों ने शांति और सुरक्षा के लिए शहादत दी है। ये आंकड़ा कम नहीं होता है।’

प्रधानमंत्री सीएए को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर भ्रम और अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि वे बताएं डिटेंशन सेंटर कहां हैं। मोदी ने कहा कि ‘वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले, आज जब देश की जनता द्वारा नकार दिए गए हैं, तो इन्होंने अपना पुराना हथियार निकाल लिया है, बांटों, भेद करो और राजनीति का उल्लू सीधा करो।’

उन्होंने कहा ‘कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली (अर्बन नक्सल), ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले बताएं कि डिटेंशन सेंटर कहां है। उन्होंने विपक्षी दलों को कहा कि कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) क्या है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं।’ उन्होंने कहा कि जो इस देश की मिट्टी के मुसलमान हैं, जिनके पुरखे मां भारती की ही संतान थे, उनसे नागरिकता कानून और एनआरसी दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है।