Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस रेस्टोरेंट में भरपेट खाना खाएं, मन हो तो पैसे चुकाएं

अक्सर आपने 1रूपये या 5रुपये में खाने की थाली मिलते सुना होगा, लेकिन क्या आपने फ्री में खाना मिलते सुना हैं नहीं ना. लेकिन एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां पर जितना चाहे उतना खाना खाए और मर्जी हो तो पैसे चुकाएं वरना न चुकाएं. यह रेस्टोरेंट केरल के अलप्पुझा में हैं. जहां पर लोग अपनी मर्जी से मनभर खाना खाते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार चुकाते हैं.

रेस्टोरेंट में खाएं भरपेट खाना

दरअसल केरल के अलप्पुझा में जनकीय भक्षणशाला रेस्टोरेंट हैं.इस रेस्टोरेंट के बाहर लिखा है, ‘ईट ऐज मच ऐज यू वांट, गिव ऐज मच ऐज यू कैन’, यानी जितना चाहें उतना खाएं, जितनी मर्जी उतना भुगतान करें.’ रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि भूख मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं. यह असल में केरल स्टेट फाइनेंशियल एंटरप्राइजेज के सीएसआर फंड से संचालित किया जा रहा है. रेस्टोरेंट ने 3 मार्च से आम जनता के लिए मुफ्त खाने की सेवा शुरु की है.

मन से पैसे चुकाएं

राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने इसके बारे में अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘आपको यदि भूख लगी है तो यहां आएं और खाना खाएं. यहां के काउंटर पर बिल लेने वाला कोई कैशियर नहीं होगा. आपका अपना मन ही यहां के लिए कैशियर है. आप जो कुछ भी देना चाहते हैं, काउंटर पर रखे बॉक्स में डाल सकते हैं. जिन लोगों के पास पैसा नहीं है, वे भरपेट खाना खाने के बाद ऐसे ही जा सकते हैं.’