Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ के बाद अब जेसन रॉय के सिर में लगी गेंद

नई दिल्ली। इंग्लैंड में चल रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे। स्मिथ की गर्दन पर गेंद लगने के कारण वह अब तीसरे टेस्ट मैच से बाहर भी हो गए हैं। वहीं अब इसके बाद यह जानकारी सामने आई है कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के सिर में भी गेंद लग गई है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

स्काई स्पोर्ट्स की एक खबर के मुताबिक जेसन रॉय हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बैटिंग प्रेक्टिस कर रहे थे और तभी एक बाउंसर उनके सिर पर आकर लगी। बाउंसर लगते ही इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनके पास पहुंच गई। हालांकि जैसे जेसन रॉय ने अपना हेलमेट उतारा, तो उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस होने लगा। इंग्लैंड के फीजियो लगातार जेसन रॉय की जांच करते रहे। वो ये जानना चाहते थे कि कहीं जेसन रॉय को चक्कर आने की शिकायत तो नहीं हो रही है।

वहीं हेडिंग्ले टेस्ट से पहले जेसन रॉय के सिर में गेंद लगने के कारण अब इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ओपनिंग बल्लेबाजी कौन करेगा। बेलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जेसन रॉय का भविष्य मिडिल ऑर्डर में है लेकिन उन्हें ओपनर के तौर पर चुना गया है, तो उन्हें वहां मौका भी दिया जाएगा।