Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वजन कम करने के लिए राहतें हैं परेशान, अपनाए ये जापानी तरीका…

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ही दिनों में वजन कम करने के लिए आसान  जापानी टिप जो है बनाना डाइट , जी हाँ असा बनाना डाइट वजन घटाने से जुड़ी अन्य डाइटों से काफी अलग होती है और इस डाइट के अंतर्गत सुबह नाश्ते में केला खाया जाता है।

इस डाइट के अनुसार आपको दिन में एक बार यानी सुबह के समय केवल बनाना खाना होता है और केले की मदद से ही आपका वजन कम होने लग जाता है।

हालांकि इस डाइट के साथ कई तरह के नियम जुड़े हुए हैं और इन नियमों का पालन करने पर ही आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

करें इन नियमो का पालन

इसके लिए इन नियमो का पालन करना होता है जैसे की बनाना डाइट के तहत आप सुबह नाश्ते में केवल एक केला ही खाएं। इसके बाद आप दोपहर और रात के भोजन में कुछ भी खा सकते हैं। हालांकि आप रात को सात बजे के बाद कुछ ना खाएं और सात बजे तक अपना भोजन कर लें। जो लोग ये डाइट करना चाहते हैं वो लोग सिर्फ पानी ही पीया करें। पानी के अलावा किसी भी तरह के पेय पदार्थों का सेवन ना करें। 

ये डाइट करने के साथ-साथ हो सके तो रोज कम से कम 20 मिनट तक योगा या एक्सरसाइज भी करें। सुबह केला खाने के बाद आप दूध का सेवन ना करें और केला खाने के एक घंटे बाद गुनगुना पानी पीएं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि जो लोग इस डाइट को अच्छे से फ्लो करते हैं उन लोगों का वजन जल्द ही कम होने लग जाता है। हालांकि वजन कम करने के साथ-साथ इस डाइट के साथ और भी तरह के फायेद जुड़े हुए हैं जो कि इस प्रकार हैं। केला शरीर के लिए उत्तम आहार माना जाता है और केला खाने से शरीर को प्राप्त मात्रा में पोटेशियम मिलता है।

 केला खाने से पेट भरा लगता है और ऐसा होने से आपको अधिक भूख नहीं लगती है और आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं। केला एक फाइबर युक्त आहार होता है और इसे खाने से शरीर में फैट जमा नहीं होता है। बनाना डाइट को फ्लो करने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों शरीर से बाहर निकल आते हैं।

 केला खाने से आपके शरीर का ऊर्जा का स्तर अच्छा बना रहता है और आप आसानी से नहीं थकते हैं।बनाना डाइट के अलावा आप अन्य तरीकों से भी अपना वजन कम कर सकते हैं। जैसे आप रोज सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीएं। गुनगुना पानी पीने से पेट की चर्बी कम होने लग जाती है। इसके अलावा मोटापा कम करने के लिए आप अपनी डाइट में केवल फाइबर युक्त आहार ही शामिल करें।