Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इलाज के दौरान इरफान खान ने दिया बयान, कहा- मेरी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कुछ माह से बीमार हैं और उनका विदेश में इलाज चल रहा है. दरअसल, इरफान को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर डाइग्नोज हुआ है, जिसके इलाज के लिेये वह विदेश गए हुए हैं.16मार्च को ट्वीटकर उन्होने अपनी इस बीमारी के बारे में फैंस को बताया था.करीब 4 महीने बाद इरफान खान ने मीडिया से बातचीत की है. उनकी अपकमिंग फिल्म “कारवां” 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

इरफान खान ने दिया इंटरव्यू

इरफान ने बताया कि ‘मैं कीमो साइकिल के चौथे चरण में हूं, कुल 6 चरण होने हैं और उसके बाद स्कैन किया जाएगा. कीमो साइकिल के तीसरे चरण के बाद स्कैन पॉजिटिव था लेकिन अभी हमें 6 चरणों तक स्कैन को देखना होगा. उसके बाद पता चलेगा कि आगे क्या होता है. किसी के साथ भी मेरी जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है.’

‘मैं दो साल में मर सकता हूं’

इरफान खान ने आगे कहा कि ‘मेरा दिमाग हमेशा ये बात मुझसे कहता है कि मुझे यह बीमारी है और मैं कुछ ही महीनों या एक साल या दो साल में मर सकता हूं. या फिर मैं इन सब बातों को पूरी तरह अनदेखा करके जिंदगी जिस ओर मुझे ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं. जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं मानता हूं कि मैं अंधों की रेस में था. जहां मुझे काफी कुछ मिल रहा था लेकिन मैं देख नहीं सका.’

इरफान खान ने आगे कहा कि ‘आप अपने बारे में चिंता करना बंद कर दें, आप प्लानिंग करना बंद कर दें, आप शोर बंद कर दें. आप दूसरा पक्ष भी देखें. यह जिंदगी आपको बहुत कुछ देती है और बहुत कुछ देने के लिए है इसलिए मैं कहता हूं कि मेरे पास शब्द नहीं है लेकिन शुक्रिया. मेरे पास बोलने के लिए दूसरे शब्द नहीं हैं, दूसरी इच्छा नहीं है, दूसरी कोई प्रार्थना नहीं है.’

जब इरफान खान से पूछा गया कि ‘क्या वो अभी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं?’ उन्होंने कहा कि ‘नहीं मैं इस वक्त कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहा हूं. मैं अभी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा हूं. अभी मैं कोई प्लान नहीं कर रहा हूं. मैं ब्रेकफास्ट के लिए जाता हूं और उसके बाद मेरे पास कोई प्लान नहीं होता है. मैं चीजों को उसी तरह ले रहा हूं जैसे वो मेरे पास आ रही हैं.’