Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए मिरर से जुड़े कुछ असरदार टिप्स,जो भर सकते हैं आपके जीवन में ऊर्जा

आज के नये होम इंटीरियर के दौर में दर्पण  न सिर्फ घर की सजावट के काम आते है बल्कि इनसे खास तरह की ऊर्जा का संचार होता है, जिससे आसपास का माहौल प्रभावित होता है।मिरर हीलिंग एंड डेकॉर आपके घर को नेचुरल सन लाइट और  पॉजिटिव एनेर्जी से भर देता है। इस सम्बन्ध में जानकारी दी इंटीरियर/वास्तु एक्सपर्ट और होम एनरजाइज़र गरिमा मिश्रा ने

गरिमा मिश्रा

 

 

सही दिशा, सही जगह पे लगा दर्पण घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करता है ,वही गलत दिशा और गलत तरह या आकार का दर्पण घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाता है।

आजकल मार्केट में तरह तरह के सजावटी आईने आपको आसानी से उपलब्ध हो जायेगे और इंटीरियर डेकोरेटर की सहायता से भी आप अपने घर में मिरर डेकॉर को कॉस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं।प्रस्तुत कुछ आइनों के उपयोग द्वारा आप भी अपने घर को पॉजिटिव हीलिंग दे सकते हैं।

मिरर और फर्निशिंग 

  • मिरर के आमने ऑपोज़िट वॉल पे फ्रेश फ्लावर्स का गुलदस्ता, मोरपंख बंच, सफेद हंसों के चित्र आपके घर को सुख शांति से भर देंगें।
  • घर के फाउंटेन  या एक्वेरियम के सामने की वॉल को  ह्यूज स्क्वायर (आयताकार) मिरर से डेकॉर करें।ये उपाय आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को दोगुना कर देगा।
  • प्लेन वुडेन मिरर फ्रेम की जगह कोरियन, सिल्वर , एक्रेलिक, डेको पेंटेड फ्रेम्स से मिरर को दें एक नया कॉनटेम्पररी लुक।
  • आयताकार फ्रेमस  की जगह आपने घर की वॉलस को विभिन्न तरह के शेप्स के मिरर फ्रेमस से कॉस्टमाइस करवाएं।
  • किड्स रूम में ईस्टरन वॉल पे सन या स्टार फ्रेमेड मिरर कमरे की सुंदरता में वृद्धि करता है और रचनात्मकता का संचार करता है।
  • कोरियन स्टोन,मदर ऑफ पर्ल ,एकरेलिक  और ग्लास फ्रेमस मार्केट में इन हैं।

मिरर से घर मे करें प्राकृतिक ऊर्जा का संचार

  • घर के स्माल कमरे ,सकरे या डल पासवेज को बड़ा और एनेर्जीटिक बनाने के लिए किसी एक वॉल पे सीलिंग टू वॉल मिरर पेनलिंग दें।
  • सीलिंग टू फ्लोर मिरर  डेकॉर आपके रूम की डेप्थ को बड़ा दिखाने  के साथ ही साथ घर में प्राकृतिक रोशनी और ऊर्जा  का भी संचार करेगा। 
  • मिरर के सामने हैंगिंग क्रिस्टल बॉल लगाएं ये उपाय आपके रूम की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ आपके घर की पॉजिटिव ऑरा को  भी बढ़ाएगा।
  • घर के नार्थ ईस्ट या ईस्ट वॉल पे ह्यूज आकटेगनल (अष्टकोण)मिरर आपके घर की सकरात्मकता को बढ़ाता है।
  • आकटेगनल मिरर को छोटे छोटे रंग बिरंगे  फ्रेम्स में मड़वा कर भी ड्राइंग रूम या लिविंग रूम की वाल को हाईलाइट किया जा सकता है। अष्टकोण आईने अति शुभ होते हैं घर के लिए।
  • प्राकृतिक सन लाइट का घर में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए घर की बड़ी विंडो के सामने की वॉल को आयताकार बिग मिरर से भी सुसज्जित कर सकते हैं।
  • गोल्डन, सिल्वर या वाइट मिरर फ्रेम्स शुभ होते हैं।

कहाँ न करें मिरर का स्तेमाल 

  • घर की साउथर्न वॉल, बाथरूम डोर के सामने मिरर को न लगाएं।ऐसा आईना घर की पॉजिटिव ऐनर्जी को ऑब्जर्व करता है।
  • घर की सीलिग़( celing)  और बेडरूम में मिरर का प्रयोग घर में वस्तुदोष उत्पन्न करता है।
  • ब्लैक, ग्रे, नुकीले,कीलदार, क्रैक और डल मिरर फ्रेम्स नेगटिव ऊर्जा को बढ़ते हैं  अंतः इनको चेंज करें।
  • धुनधुला , चिटका शीशा भी घर मे होने से नेगेटिव वाइब्स देता है अंतः इसे चेंज करें।

मिरर से दें घर के फर्नीचर को नया लुक :

  • घर की पुरानी स्माल कॉफी टेबल या लिविंग एरिया की राउंड टेबल को ख़ूबसूरत इनग्रेवड मिरर टॉप से एक नया लुक दें।
  • ओल्ड आलमिरा डोर को नया लुक देने के लिए फुल हाईट मिरर पेनलिंग दें।

मिरर से लाए घर में सम्पन्नता

  • घर के सेफ या लॉकर की चारों दीवारों पे मिरर पीस पेस्ट करें ये उपाय आपके घर की प्रोस्पेरिटी को बढाएगा।
  • किचन के स्टोर रूम में या भंडारगृह में एक वॉल पे मिरर देने से बरकत बनी रहती है। यदि ऐसा संभव न हो तो किचन की ग्रेन ट्राली डोर पे  भी एक कट मिरर पीस लगाया जा सकता है। इस प्रकार मिररर्स से हम न सिर्फ घर को डेकॉर कर सकते हैं बल्कि घर को एनर्जाइज़ भी कर सकते हैं।