Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुकानदारों को दी फॉस्टैक ट्रेडिंग लाइसेंस की जानकारी

सिरसा।(सतीश बंसल )  हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे फॉस्टैक ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत तुलाराम धर्मशाला में फूड सेफ्टी ट्रेंनिंग सर्टिफिकेशन का प्रोग्राम चलाया गया। एफएसओ सुरेंद पूनिया के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जसपाल सिंह चौहान ने की। चंडीगढ़ से पहुंची टीम ने सभी दुकानदारों को फूड सेफ्टी ट्रेडिंग के बारे में बताया और उनको बहुत ही अच्छे तरीके से ट्रेनिंग दी गई।

सभी लोगों से अपील की गई कि वह अपने दूसरे साथियों को भी फूड सेफ्टी ट्रेनिंग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि आने वाले टाइम में लोगों को अच्छा और स्वच्छ खाने पीने की वस्तुएं सप्लाई करवाई जा सके, जिससे हमारे देश के लोगों की सेहत अच्छी और तंदुरुस्त बनी रहे। सभी दुकानदार अपना फॉस्टैक ट्रेडिंग लाइसेंस जरूर बनवाए।