Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जाट धर्मशाला में चल रहे योग महोत्सव का हुआ समापन

सिरसा।(सतीश बंसल )  योग मित्र चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जाट धर्मशाला मे  6 जून से चल रहे विशाल योग महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर सिरसा के भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए योग मित्रो को निरंतर योग से जुड़े रहने की सलाह दी। इस योग महोत्सव में साधकों को निरंतर योग की क्रियाएं करवाई गई तथा योग के महत्त्व से रूबरू करवाया गया। योगाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि  रोजाना एक घंटा योग करने का लाभ तभी मिलता है, जबकि हम शेष 23 घंटों में होने वाली गतिविधियों को दुरुस्त करें। ट्रस्ट के सचिव जुगती राम ने बताया कि समय समय पर योग महोत्सव का आयोजन कर योग मे फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है, जिससे हर व्यक्ति स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत करे।

इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य पौधारोपण, सफाई अभियान, स्वयं रोजगार जागरूकता अभियान व जरूरतमंदों की मदद इत्यादि में भी बढचढकर सहभागिता दर्ज करवाई जाती है। इस अवसर पर विमला सिंवर, जगदीश सिंवर सहित ट्रस्ट के सदस्य निशा, अमित, मोहित ,रोहित, बगड़ावत सिंह ,शर्मिला, मीनू,  सुमन, टोनी,  वासुदेव, मनीष गोयल, अमित खुराना भी मौजूद थे।