Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IndVsAus: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, खेल रहा है 800वां टेस्ट मैच

india-vs-australia-t_58ca2a6b072e5भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के शुरू होते ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसे अभी तक सिर्फ एक टीम हासिल कर सकी है. दरअसल भारत के खिलाफ खेल रहा तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया का 800वां टेस्ट मैच है. ऑस्ट्रेलिया से पहले यह मुकाम इंग्लैंड की टीम हासिल कर चुकी है.

इंग्लैंड ने अभी तक सबसे ज्यादा 983 टेस्ट मैच खेले है. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 15 मार्च 1877 को पहला टेस्ट मैच खेला था. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में इन दोनों टीमों के बाद तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज का नाम आता है. वेस्टइंडीज ने अब तक 520 टेस्ट खेले है. 510 टेस्ट मैच खेलकर भारत इस सूची में चौथे स्थान पर है.

इनके बाद न्यूजीलैंड (420), दक्षिण अफ्रीका (409), पाकिस्तान (407), श्रीलंका (257), जिम्बाब्वे (101) और बांग्लादेश (99) का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 799 टेस्ट मैचों में से 377 टेस्ट में जीत हासिल की है जबकि 214 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 206 टेस्ट ड्रॉ रहे और 2 मैच टाई भी हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.