Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टोक्यो ओलंपिक : एथलेटिक्स में भारत की खराब शुरुआत, दुती चंद बाहर

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक के एथलेटिक्स स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। भारतीय महिला धावक दुती चंद शुरूआती दौर में ही खराब प्रदर्शन कर ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं। दुती अपना बेहतरीन प्रदर्शन दोहरा ना सकी। दुती नें 100 मीटर रेस में 11.54 सेकेंड का समय निकाला उनका राष्ट्रीय रिकार्ड 11.17 सेकंड का है। वह पांचवी हीट में सातवें और कुल 54 प्रतियोगियों में 45वें स्थान पर रहीं। दुती ने विश्व रैकिंग के आधार पर ओलंपिक में जगह बनायी थी।

वह 11.15 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क पार नहीं कर सकी उन्होने 200 मीटर में भी विश्व रैकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया था।

वहीं, अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड बेहतर किया। लेकिन वे आज पूरी तरह से लय में नहीं दिखे और फाइनल में जगह नहीं बना पाए।
साबले बदकिस्मत रहे क्योकिं तीसरी हीट के शीर्ष तीन खिलाड़ी उनसे धीमा दौड़े। पर साबले उन्हें पकड़ नहीं पाए। साबले क्वालीफाइंग में 7वें नंबर पर रहे और कुल 13वें नंबर पर रहे।