Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ

 

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भारतीय बाजारों के शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल गैस शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का ऑइल एंड गैस इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की कमजोरी दिखा रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं फार्मा, आईटी, रियल्टी और ऑटो शेयर से बाजार को सहारा मिल रहा है।

सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62.19 यानी 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 41,260.81 के आस-पास और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 21.05 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 12,104.85 के आस-पास नजर आ रहा है।