Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

 

मुम्बई। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ हुयी है। दिग्गज शेयरों के साथ बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक और मिडकैप में भी तेजी जारी है।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक सुबह 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,557.97 और स्मॉलकैप सूचकांक 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,596.83 अंक के आसपास कारोबार कर रहे हैं। तेल-गैस शेयरों में भी आज मजबूती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,914.52 अंक के आसपास करोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.81 प्रतिशत, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.32 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 1.30 की अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.74 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स में 0.84 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है।

सुबह 9.30 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 223.82 यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 41118.20 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 69.80 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,062.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।