Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिना पेट्रोल के इस स्कूटर ने तय किया गुरुग्राम से लेह तक का सफ़र

टेक्नोलॉजी डेस्क|
इंडियन कंपनी ओकिनावा का प्रेज स्कूटर देश का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है, जिसने गुरुग्राम से लेह तक का सफर तय किया। इस स्कूटर से 10 दिन में 1350 किलोमीटर और 18, 380 फीट ऊंचाई का सफर तय किया। सफर के दौरान इसने देश में सबसे ऊंचाई पर स्थित मोटरेवल मार्ग खारदुंग ला दर्रा को भी पार किया। इसमें 1000 वाट की वाटरप्रूफ BLDC मोटर दी है, जिसका पीक पावर 2500 वाट तक है। 

इन शहरों से निकला स्कूटर

ओकिनावा ने ‘प्रेज द हिमालय’ गुरुग्राम से शुरू की थी, जिसके बाद यात्रा अंबाला, जालंधर, पठानकोट, बनिहाल, गांडेरबाल, सोनमर्ग, श्रीनगर, भीमबाट, लामायुरू, लेह तक पहुंची।

ये हैं ख़ासियत

  • स्कूटर में एक 75 वाट और दूसरी 45 वाट AH VRLA की लिथियम आयन बैटरी हैं। टर्बो चार्जर से ये बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं।
  • स्कूटर की टर्बो स्विच दिया है जिसे दबाने के बाद इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है।
  • बैटरी को चार्ज करने में करीब 3 यूनिट खर्च होती हैं। यानी लगभग 20 रुपए खर्च करके इसे 170 से 200km तक चला सकते हैं।
  • इसकी चाबी किसी कार की तरह है। यानी इससे स्कूटर को लॉक-अनलॉक किया जा सकता है। साथ ही, लाइट को भी बंद कर सकते हैं।

तीन ड्राइविंग मोड

  • प्रेज में 3 एडवांस ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसमें पहला Eco, दूसरा Sporty और तीसरा Turbo है।
  • Eco में टॉप स्पीड 35kph, Sporty की टॉप स्पीड 65kph और Turbo की टॉप स्पीड 75kph है।
  • आप शहर और हाईवे के हिसाब से ड्राइविंग मोड सेट कर सकते हैं। इसमें कार के जैसे एडवांस सेंसर भी दिए हैं।