Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय रेलवे ने तैयार किया देश का पहला ‘स्मार्ट कोच’, मिलेंगी ये कमाल की सुविधाएं!


नई दिल्ली: यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे का पहला ‘स्मार्ट कोच’ बनकर तैयार हो गया है। इन कोच को 14 लाख रुपये के अतिरिक्त खर्च के साथ रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है। रेलवे ऐसे करीब 100 और मॉडर्न कोच बनाने की तैयारी में है। इन्हें स्मार्ट कोच इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें सेंसर लगे हैं जो डिब्बे से लेकर पटरी की खामियों का पता लगा सकेंगे।

रेलवे के नए स्मार्ट कोच के पहियों में वाइब्रेशन सेंसर लगे हैं, जो पटरी या ट्रैक कमजोर होने की जानकारी का भी पता लगा सकेंगे। किसी कमी का पता लगने के बाद इसका अलर्ट तुरंत रेलव कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा। स्मार्ट कोच डायगनॉस्टिक सिस्टम पर काम करेंगे। मॉर्डन कोच फैक्ट्री प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजिनियर अरुण अरोड़ा ने बताया कि यह कोच ब्रेक घिसने, पहियों की स्थिति, ट्रैक का हेल्थ कार्ड भी बताएगा। जिससे खराबी का पहले ही पता चल सकेगा।

स्मार्ट कोच में मिलेंगी ये सवुधाएं

  • रेलवे के इस स्मार्ट कोच में यात्रियों के सफर को आरामदायक, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी।
  • इस कोच में एसी, डिस्क ब्रेक सिस्टम, फायर डिटेक्शन, अलार्म सिस्टम, वॉटर लेवल इंडिकेटर जैसी सुविधाएं हैं। वहीं कोच में इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम भी है।
  • कोच के पैसेंजर टॉइलट के पास लगे इस सिस्टम के बटन को दबाकर सीधा गार्ड से बात कर सकेंगे और मदद ले सकेंगे।
  • ट्रेन यदि बीच रास्ते रुकी है तो वह कहां है और क्यों रुकी है, ट्रेन किस स्पीड से चल रही है आदि।
  • पैसेंजर अपने स्मार्टफोन और टैब पर एनफोटेनमेंट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सफर के दौरान पैसेंजरों को यह जानकारी रहेगी कि अगला स्टेशन कितनी देर में आ रहा है।