Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आईसीसी का बड़ा बयान, भारतीय दर्शकों ने क्रिकेट विश्वकप 2019 के दौरान बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित हुए विश्वकप 2019 को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड सामने आया है, जो कि भारतीय दर्शकों द्वारा बनाया गया है। दरअसल पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2019 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सबसे अधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया है। इसका सीधा प्रसारण वैश्विक स्तर पर कुल औसतन 1.60 अरब लोगों ने देखा था।

इस मामले को लेकर आईसीसी की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि डिजिटल मंच पर लोगों के सीदे प्रसारण के मामले में भारत शीर्ष पर रहा है, जिसमें हॉटस्टार ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान 2.53 करोड़ दर्शकों ने मैच को लाइव देखने का नया रिकॉर्ड बनाया है। उनकी ओर से कहा गया है कि यह इतिहास का आईसीसी का सबसे विस्तार से उपलब्ध टूर्नामेंट भी रहा।

बताते चलें कि आईसीसी के 25 प्रसारण साझेदारों ने 200 से अधिक क्षेत्रों में 20000 से अधिक घंटों तक इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण किया था। साथ ही रिपीट और मुख्य अंश भी दर्शकों को उपलब्ध कराए थे। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि इस प्रतियोगिता के दर्शकों में 2015 के सत्र की तुलना में 38 प्रतिशत का इजाफा भी हुआ है। बयान के मुताबिक, ‘वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला रहा था। जिसे कुल 27.30 करोड़ टीवी दर्शक मिले और पांच करोड़ दर्शकों ने से डिजिटल माध्यम से देखा था।