Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अपने इस हथियार से टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को कर सकती है परेशान

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई टीम इंडिया ने टी20 सीरीज और वनडे सीरीज दोनों में ही मेजबान देश को क्लीन स्वीप कर हरा दिया है और सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं अब भारतीय टीम को 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। हालांकि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को हराना इतना आसान नहीं है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

वेस्टइंडीज की टीम कमजोर जरूर है लेकिन उसे अब जीत का एक ऐसा मंत्र मिल गया है, जिससे भारत के लिए चुनौतियां बढ़ जाएंगी। दरअसल वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ इस सीरीज में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल कर सकती है। ये वही ड्यूक गेंद है, जिसके खिलाफ भारतीय बल्लेबाज काफी परेशान दिखते हैं। इंग्लैंड में भी ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होता है और भारतीय बल्लेबाज इसकी स्विंग के सामने परेशान नजर आते हैं।

वहीं वेस्टइंडीज अगर इस ड्यूक गेंद का इस्तेमाल करता है तो भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा। गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को इसी गेंद के बल पर ही टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों के अंतर से हराया था और दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी।