Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय वायुसेना को मिले दमदार अपाचे हेलिकॉप्टर, पाकिस्तानी सीमा पर होगा तैनात

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को अमेरिका से मिलने वाले अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप मिल चुकी है। जिसके बाद भारतीय वायुसेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है। भारतीय वायुसेना इन अपाचे हेलिकॉप्टरों को पाकिस्तानी सीमा पर तैनात करेगी। बताते चलें कि अपाचे हेलिकॉप्टर की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर में होती है।

पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अपने रिटायरमेंट से पहले दुनिया के सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया। ये अटैक हेलिकॉप्टर तीन दशक पुराने एमआई 35 हेलिकॉप्टर की जगह लेगा। पहले अपाचे हेलिकॉप्टर स्क्वॉडर्न की बागडोर ग्रुप कैप्टन एम शयलु के हाथ में होगी। इस हेलिकॉप्टर के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारने में सक्षम होगा।

ये हैं खासियतें

  • अपाचे हेलिकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें और दोनों तरफ 30 एमएम की दो गन लगी हैं।
  • यह हेलिकॉप्टर रात में भी अपने मिशन को खास तरह से अंजाम दे सकता है।
  • इस हेलिकॉप्टर में सेंसर फिट है, जो कि रात में ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।
  • यह हेलिकॉप्टर 365 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

इसमें कुछ ऐसे फीचर लैस हैं, जो कि बाकी अटैक हेलिकॉप्टर से अलग हैं। इसमें हेल्मेट माउंटेड डिस्प्ले लगा है। जिसकी मदद से पायलट हेलिकॉप्टर में लगी ऑटेमैटिक गन से अपने दुश्मनों को आसानी से निशाना बना सकता है।