Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

India vs Sri lanka : भारत को लगा तीसरा झटका, शिखर धवन पवेलियन लौटे

कोलंबो। श्रीलंका ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने अपनी पारी के 15 ओवर खेल लिए हैं और 95 रन बना लिए हैं लेकिन उसके लिए एक खराब बात यह रही है कि उसने अपने तीन इन फॉर्म बल्लेबाजों- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और इशान किशन के विकेट खो दिए हैं। अब टीम का दारोमदार सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे पर है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उसकी सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने लगातार दो विकेट ले उसे पटरी पर से उतार दिया। यहां से टीम लगातार विकेट खोती रही। अंत में हालांकि चारिका असालंका और चामिका करुणारत्ने की बेहतरीन पारियों की मदद से वह एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। असालंका ने 68 गेंदों पर 65 रन बनाए। करुणारत्ने ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो ने 71 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए।दीपक चाहर को दो सफलताएं मिलीं

भारत ने पहले मैच में मेजबान टीम को आसानी से मात दी थी। अब इस मैच में उसकी कोशिश जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त लेने की होगी। वहीं श्रीलंका चाहेगी कि वह अपने खेल में सुधार करे और सीरीज में बराबरी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.