Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

India vs Sri lanka : बारिश के कारण रुका खेल, जानिए कब शुरू होने की संभावना

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कोलंबो में हो रहा है। इस बीच बारिश आ गई और मैच रोक देना पड़ा है। जब बारिश ने मैच में खलल डाला उस वक्‍त तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। इस वक्‍त मनीष पांडे और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर टिके हुए हैं। अब तक कप्‍तान शिखर धवन, पृथ्‍वी शॉ और संजू सैमसन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।

आज टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। भले कप्‍तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला कर लिया हो, लेकिन वे खुद ज्‍यादा रन नहीं बना सके। शिखर धवन ने 11 गेंद पर 13 रन की पारी खेली और आउट हो गए। उस वक्‍त टीम का स्‍कोर 28 रन ही था। इसके बाद नंबर तीन पर संजू सैमसन बल्‍लेबाजी के लिए आए, जो आज ही अपना वन डे डेब्‍यू कर रहे थे।

पृथ्‍वी शॉ और संजू सैमसन ने टीम का स्‍कोर आगे बढ़ाया। दोनों भारत का स्‍कोर 100 रन के पार तक ले गए। जब टीम का स्‍कोर 102 रन था और पृथ्‍वी शॉ अपने अर्धशतक के करीब थे, तभी वे 49 रन के स्‍कोर पर आउट हो गए। चौथे नंबर पर मनीष पांडे बल्‍लेबाजी के लिए आए। लेकिन दूसरे छोर पर संजू सैमसन भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे, लेकिन वे भी उसे पूरा नहीं कर पाए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। इससे 118 पर टीम का तीसरा विकेट भी गिर गया। इस वक्‍त मनीष पांडे 10 और सूर्य कुमार यादव 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया।

इस बीच खबर है कि काफी तेज बारिश होने के बाद अब रुक गई है, लेकिन मैदान पर काफी पानी भर गया था, उसे सुखाने और हटाने का काम किया जा रहा है। अगर अब दोबार बारिश नहीं हुई तो जल्‍द ही मैच शुरू हो सकता है।

भारत की प्‍लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पंड्या, के गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया.

श्रीलंका की प्‍लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरित असलंका, दसून शनका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, अकिला धनंजय, प्रविण जयाविक्रमा

Leave a Reply

Your email address will not be published.