Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

India vs SA : कोरोना वायरस की वजह से लखनऊ और कोलकाता में बिना दर्शकों के होगा वन डे!

 

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया है। इसके बाद अब लखनऊ और कोलकाता में होने वाले दोनों वनडे मैचों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है।

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाकी बचे दो मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है। ऐसा होने पर दर्शकों को टिकट का पैसा वापस किया जाएगा। धर्मशाला में पहले वनडे का बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अगला मैच 15 मार्च को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम और आखिरी मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है।

खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों को साफ तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, तो उसे बंद दरवाजे के बीच करना होगा।